
Dakhal News

हाल की में बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस रवीना टंडन को पद्मश्री अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। ऐसे में रवीना की बेटी राशा ने अपनी माँ के लिए सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए उन्होंने खुशी का इजहार करते हुए एक इमोशनल नोट लिखा है। राशा थडानी बॉलीवुड की चर्चित स्टारकिड्स में शुमार हैं। राशा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और फैंस के साथ नई-नई जानकारी साझा करती नजर आती हैं। अब वह अपने हालिया इंस्टग्राम पोस्ट को लेकर चर्चा में हैं, जो कि उनके मां के लिए है। रवीना की बेटी राशा थडानी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने लिखा है, 'पद्मश्री अवॉर्ड, भारतीय गणराज्य के सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कारों में से एक। यह वर्ष आपके लिए खास है। आप हमेशा कहती हैं कि यह सब नाना की बदौलत है, आपको जो मिल रहा है, उसमें वह आपकी मदद कर रहे हैं। मुझे भी इस बात में कोई शक नहीं है। लेकिन, इसमें आपकी भी कड़ी मेहनत है।' रवीना की बेटी राशा ने आगे लिखा, 'आपको जो सफलता, प्यार और सम्मान मिल रहा है, आप उसकी हकदार हैं। आपको और आपके काम को यूं सम्मानित होते देख मुझे कितनी खुशी हो रही है, मैं बता नहीं सकती। यह आपकी जीत है मम्मा। आपकी विनम्रता, दयालुता रणबीर और मुझे कड़ी मेहनत करने और बेस्ट बनने के लिए प्रेरित करती है। हमें इंतजार है कि आगे क्या अच्छा होने वाला है।' Shahrukh Khan: किंग खान ने रचा इतिहास, प्रभावशाली व्यक्तियों की लिस्ट में हुए शामिल इसके प्यार नोट को लिखने के बाद राशा की हर कोई काफी तारीफ कर रहा है। राशा के इस पोस्ट पर यूजर्स कमेंट कर रहे हैं और रवीना टंडन को बधाई दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'बेहद प्यारा नोट! आप दोनों को बधाई।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'मां और बेटी के रिश्ते को इससे खूबसूरत अंदाज में पेश नहीं किया जा सकता है। बहुत खूबसूरत।' गौरतलब है कि रवीना की बेटी की खुबसूरती के चर्चें भी अब काफी होने लगे हैं, हर कोई कहता है कि बेटी मां की तरह है ही।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |