Dakhal News
21 January 2025
कमल नाथ ने कहा शिवराज ने मध्य प्रदेश की शांति भंग की है
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ को वोटो के लिए पागल कहा, जिसपर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट करते हुए शिवराज को खूब खरी-खोटी सुनाई | कमलनाथ ने ट्वीट में लिखा पूरी दुनियां देख रही है की मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री कैसी हरकतें कर रहा है | उसके भीतर की सारी सभ्यता, मर्यादा और संस्कार समाप्त हो चुके हैं | वह सड़क छाप गुंडों की भाषा बोल रहा है | मुख्यमंत्री शिवराज और पूर्व मुख्य मंत्री कमलनाथ में जुबानी जंग खत्म होने का नाम नहीं ले रही है | दोनों एक-दूसरे पर तीखे बयानों से हमला करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे है | हाल ही में कमलनाथ ने एक रोजा-इफ्तार पार्टी में बीजेपी को दंगा-फसाद कराने वाली पार्टी बताया था | जिस पर शिवराज ने पलटवार करते हुए कहा था की, मध्यप्रदेश में न तो कहीं दंगे हो रहे हैं | न ही कहीं अशांति है | कमलनाथ वोटों के लिए इतने पागल हो गए हैं कि वह हर जगह अशांति और दंगे देखना चाहते है | जिससे उन्हें वोट मिले | अब मुख्यमंत्री शिवराज के इस पागल वाले बयान को लेकर कमलनाथ ने ट्वीट करके लिखा है की शिवराज आप मेरा कुछ दिनों पहले अंत करना चाहते थे | और आज आप मुझे पागल कह रहे हैं | पूरी दुनिया देख रही है की मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री कैसी हरकतें कर रहा है | उसके भीतर की सारी सभ्यता, मर्यादा और संस्कार समाप्त हो चुके हैं | वह सड़क छाप गुंडों की भाषा बोल रहा है | कमलनाथ ने ट्वीट में लिखा की मुझे अपमान का डर नहीं है | में पिछले 44 वर्षों से जनता की सेवा कर रहा हूँ | और आखिरी सांस तक करता रहूंगा | लेकिन दुःख मुझे इस बात का है कि मध्य प्रदेश जैसे महान राज्य के मुख्यमंत्री की कुर्सी पर ऐसे कुंठित विचारों वाला व्यक्ति बैठा है | ऐसे व्यक्ति का मुख्यमंत्री होना प्रदेश की 8 करोड़ जनता का अपमान है | शिवराज आपने-अपने शासन काल में मध्यप्रदेश की शांति भंग कर दी है | जब आप मुझे गाली दे रहे थे | उस समय हजारों कर्मचारी आपके विरोध में प्रदर्शन कर रहे थे | आपने हर वर्ग के जीवन से सुख शांति का हरण कर लिया है | 18 साल में आपने पूरी एक पीढ़ी बर्बाद कर दी है | इतिहास आपको कभी माफ नहीं करेगा |
Dakhal News
7 April 2023
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|