मसूरी वर्षगांठ पर कार्यक्रमों का होगा आयोजन
मसूरी वर्षगांठ पर कार्यक्रमों का होगा आयोजन

 

देश-विदेश से कार्यक्रमों में शामिल होंगे पर्यटक

 

 

पर्वतों की रानी कही जाने वाली मसूरी भव्य कार्यक्रमों से सजने वाली है | यह कार्यक्रम मसूरी की स्थापना के 200 वर्ष पुरे होने पर किये जा रहे है | कार्यक्रमों में मसूरी की शोभा बढ़ाने वाले पर्यटकों से लेकर इस शहर को संवारने वाले देश-विदेश से लोग भी शामिल होने आ रहे हैं | साथ ही इसमें  योगदान देने वालों को सम्मानित भी  किया जाएगा | विश्व विख्यात पर्यटन नगरी मसूरी के  200 वीं वर्षगांठ पर भव्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा | जिसमें मसूरी की 1823 में खोज करने वाले कैप्टन यंग के परिजन भी इस कार्यक्रम  में शामिल होकर प्रोग्राम की  शोभा बढ़ाएंगे नगर पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता ने बताया | कि 17 से लेकर 19 मई को विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा | जिसमें देश-विदेश के मेहमान से लेकर इसको सांवरने लोग भी शामिल होंगे | अध्यक्ष ने कहा कि  कैप्टन यंग की खोज के बाद से लेकर अब तक यह लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा है | 

 

Dakhal News 6 April 2023

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.