
Dakhal News

32 बच्चों के मुम्बई जाने पर पुलिस को शक
मायानगरी मुम्बई में बैठी उस सरदारनी की पुलिस को तलाश है जिसने नाबालिग लड़के लड़कियों को काम के लिए बुलाया सरदारनी के एक बुलावे पर एक साथ 32 बच्चे ट्रेन में सवार होकर मुंबई जा रहे थे इन बच्चों पर आरपीएफ के जवानों को शक हुआ तो इन्हें कटनी स्टेशन पर उतार लिया गया पुलिस इस मामले में गहराई से तफ्तीश कर रही है कटनी जिले से होकर मुम्बई जा रही आसनसोल एक्सप्रेस में नाबालिग बच्चों के एक समूह पर आरपीएफ जवान को शक हुआ जिसमें 18 लड़कियां और 14 लडके शामिल थे शक के बनियाद पर आरपीएफ जवानों ने इन्हे कटनी स्टेशन पर उतार लिया जिसके बाद स्थानीय कोतवाली को सूचना दी गयी पूछताछ में पता चला है कि ये बच्चे झारखण्ड के रहने वाले हैं और इन्ही के गांव की सरदारनी दीदी के नाम से जानी जाने वाली अनामिका हेमराम ने इन्हें काम के लिए बुलाया था जो कई माह से मुंबई में रहती है पुलिस इन बच्चों को उनके घर भेजने के साथ इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |