
Dakhal News

गुरु शरण महाराज बोले ऐसी धमकियों से नहीं डरता
पंडोखर सरकार के नाम से चर्चित गुरु शरण महाराज को जान से मारने की धमकी दी गई है धमकी का वीडियो वायरल होने के बाद गुरु शरण महाराज ने कहा वे ऐसी धमकियों से डरने वाले नहीं हैं इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है दतिया जिले के पंडोखर हनुमान मंदिर धाम के महंत श्री गुरु चरण शर्मा को जान से मारने की धमकी वाला वीडियो वायरल हो रहा है जिस पर पंडोखर सरकार के शिष्य सोनू शर्मा ने आपत्ति दर्ज करते हुए थाना पंडोखर में एफ आई आर दर्ज करवाई है f.i.r. और वीडियो में साफ तौर पर पंडोखर धाम के महंत गुरुशरण महाराज को जान से मारने की धमकी दी गई है रिपोर्ट में कहा गया है धमकी देने वाला शख्स आरोपी महेश श्रीवास है जो पंडोखर सरकार के महंत को जान से मारने की धमकी दे रहा है बताया गया है महेश श्रीवास कृषि विभाग का रिटायर कर्मचारी है मामला पंडोखर सरकार के महंत गुरुशरण महाराज का है इसलिए पुलिस भी तेज गति से एक्शन में आ गई है वायरल वीडियो के मामले में पंडोखर सरकार के महंत गुरुशरण शर्मा ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |