
Dakhal News

सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम और श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी इन दिनों अपने रेलशनशिप की खबरों को लेकर चर्चा में है। हाल ही में बॉलीवुड सुपस्टार सलमान खान की अपकमिंग फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' से बॉलीवुड डेब्यू किया था पलक तिवारी ने। कुछ वक्त से पलक तिवारी इब्राहिम अली खान के संग डेट की खबरों को लेकर लाइमलाइट में थी, हाल ही में उन्होंने इस पर अपनी बात रखी हैं।गौरतलब है कि, पलक सलमान खान की अपकमिंग फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' से सिनेमा की दुनिया में कदम रखने वाली हैं। पलक को पहले हार्डी संधू के साथ म्यूजिक एल्बम 'बिजली-बिजली' में देखा जा चुका है। पलक की पर्सनल लाइफ को लेकर बात करें तो, बीते दिनों पलक तिवारी को कई दफा सैफ अली खान और अमृता सिंह के लाडले बेटे इब्राहिम अली खान के साथ स्पॉट किया गया था। दोनों कई पार्टियों में साथ देखे गए, जिसके बाद इनके डेटिंग की अफवाहें उड़ने लगीं। दरअसल पलक तिवारी और इब्राहिम अली खान को पिछले साल एक रेस्त्रां से बाहर निकल कार में बैठकर रवाना होते देखा गया था। उस दौरान पलक ने पैपराजी के कैमरों से अपनी शक्ल छिपाने की कोशिश की थी। इसी को लेकर पलक तिवारी ने एक इंटरव्यू में कहा था कि, वह और इब्राहिम दोस्तों के साथ बाहर गए थे और उन्होंने अपना चेहरा इसलिए छिपाने की कोशिश की थी क्योंकि उन्होंने अपनी मां को दूसरी लोकेशन बताई थी।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |