किसानों को डबल इंजन सरकार का तोहफा

चना फसल खरीदी लिमिट बढ़ाने के आदेश

अब  25 की बजाय 40  क्विंटल खरीदेगी सरकार,मध्यप्रदेश के किसानों को मध्यप्रदेश सरकार ने फिर तोहफा दिया है प्रदेश का किसान अब एक बार में चने की फसल 40  क्विंटल विक्रय हेतु उपार्जन केंद्र पर  लाकर सरकार को समर्थन मूल्य  पर  बेच सकता है अब से पहले किसान एक बार में सिर्फ पच्चीस किवंटल चना ही बेच सकता था मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री  कमल पटेल को जब किसानों के द्वारा यह बताया गया कि उपार्जन केंद्र पर उनसे एक बार मे सिर्फ 25 क्विंटल  से कम चने की खरीद की जा रही है जिस पर कृषि मंत्री पटेल ने सजगता दिखाते हुए तुरंत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह और केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से दूरभाष पर चर्चा की और वस्तु स्थिति से अवगत कराया   जिस पर मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री की तत्परता से किसानों से चने की फसल की खरीद लिमिट बढ़ाते हुए  एक बार मे किसान से 40  क्विंटल खरीद के तुरंत आदेश केंद्र के कृषि मंत्रालय द्वारा निकाल दिए गए कृषि मंत्री कमल पटेल ने प्रदेश के किसानों की ओर से केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आभार व्यक्त किया है पटेल ने कहा इससे अब किसानों को उपार्जन केंद्र पर दो बार आने की बजाए एक बार ही आना पड़ेगा जिससे आप के समय बचत के साथ-साथ डीजल पेट्रोल का खर्चा भी कम होगा। 

Dakhal News 30 March 2023

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.