Dakhal News
21 January 2025
बाबू ने नौकरी का झांसा देकर महिला से लिए थे पैसे
टीकमगढ़ कलेक्टर की बड़ी लापरवाही सामने आई है | जिसमें कलेक्टर ने अभी तक आदिम जाति कल्याण विभाग में कार्यरत सहायक ग्रेड 3 के बाबू को उसके पद से नहीं हटाया है | इस बाबू पर विधवा महिला ने नौकरी का झांसा देकर पैसे लेने का आरोप लगाया था | महिला की मांग है कि बाबू से उसके पैसे वापस मिले और उसे नौकरी से हटाया जाए | मामला टीकमगढ़ का है जहां आदिम जाति कल्याण विभाग में कार्यरत सहायक ग्रेड 3 बाबू विनीत श्रीवास्तव के खिलाफ विधवा महिला शिखा तिवारी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी | रिपोर्ट में शिखा ने कहा था की विनीत ने उसे नौकरी का झांसा देकर 50 हजार रुपये लिए जब नौकरी विनीत ने नहीं लगवाई तो शिखा ने उससे अपने पैसे वापस मांगे...तो विनय ने पैसे तो नहीं दिए | उल्टा उसे धमकाने की कोशिश करने लगा और उसने शिखा का गाड़ी से एक्सीडेंट कराकर मारने की भी कोशिश की थी | कलेक्टर के सामने भी विनीत ने पैसे लेने की बात कुबूली थी | जिस पर कलेक्टर ने कार्रवाई करते हुए उनका निलंबन किया था | लेकिन इस मामले में काफी समय गुजर गया है | विनय को ब्लैकमेलिंग के जुर्म में जेल पहुंचा दिया है | लेकिन अभी तक विनीत को न तो निलंबित किया गया है | न ही शिखा के पैसे वापस दिलाए गए है | जब इस संबंध में कलेक्टर सुभाष द्विवेदी से मामले की जानकारी लेनी चाही तो उनका फोन रिसीव नहीं हुआ पीड़िता का आरोप है, कि वह गंभीर रूप से बीमार रहती है | और कुछ समय पूर्व ही उसके पति की हत्या कर दी गई है | इस वजह वह और भी ज्यादा तनाव में है | अब देखना यह होगा की कब तक शिखा को न्याय मिल पाता है |
Dakhal News
28 March 2023
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|