Dakhal News
21 January 2025
कॉन्क्लेव में कंपनियों के विशेषज्ञों ने हिस्सा लिया
छात्रों को भविष्य में आने वाली समस्यायों से रूबरू कराने के लिए देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी में एचआर कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया | जिसमें सभी प्रतिष्ठित कंपनियों के विशेषज्ञों ने हिस्सा लिया | जिन्होंने छात्रों को बताया की नौकरी के लिए भविष्य में आने वाली चुनौतियां क्या है | और कैसे उनसे निपटा जा सकता है | छात्रों के सामने भविष्य में आने वाली चुनौतियों से निपटने और उनके उज्ज्वल भविष्य को तलाशने के उद्देश्य यह कार्यक्रम देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी रखा गया | जिसमें देश विदेश की जानी-मानी कंपनी विशेषज्ञों ने हिस्सा लिया..इन विशेषज्ञों ने छात्रों को भविष्य में कंप्यूटर साइंस, इंजीनियरिंग और प्रबंधन के क्षेत्र में आने वाली नयी चुनौतियों से रूबरू कराया और उनसे निपटने के लिए आवश्यक बारीकियों पर भी चर्चा की इन्फोसिस, हिताची, युसेन लॉजिस्टिक्स जैसी कंपनियों के विशेषज्ञों का कहना था कि प्रतियोगिता के इस दौर में हर दिन एक नया बदलाव हो रहा है और छात्रों को उसी बदलाव के आधार पर स्वयं को अपडेट रखना होगा | ताकि उनको नौकरी के लिए परेशानियों का सामना न करना पड़े.| चर्चा के दौरान कंपनी विशेषज्ञों ने छात्रों के सवालों का भी जवाब दिया और उन्हें अपना मुकाम हासिल करने के लिए ज़रूरी टिप्स भी दिए | इस कार्यक्रम में विशेषज्ञों के साथ कुलपति डॉ. आरके त्रिपाठी सहित शिक्षक और छात्र मौजूद रहे |
Dakhal News
28 March 2023
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|