
Dakhal News

रानी कमलापति से 7.45 घंटे में पहुंचाएगी दिल्ली
मध्यप्रदेश को पहली वंदे भारत ट्रेन मिल गई है यह ट्रेन रानी कमलापति से शुरू होकर नई दिल्ली तक जाएगी ट्रेन 694 किलोमीटर का सफर 7.45 घंटे में तय करेगी इस ट्रेन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 अप्रैल को हरी झंडी दिखाएंगे वन्दे भारत का रैक नागपुर से भोपाल के कमलापति स्टेशन पहुँच गया है इसमें कुल 16 कोच हैं 14 एसी चेयर कार और 2 एग्जीक्यूटिव क्लास कोच है इसमें 1128 सीटें यात्रियों के लिए उपलब्ध रहेंगी यात्रियों को लंच और डिनर की फैसेलिटी भी दी जाएगी ट्रेन शनिवार छोड़कर सप्ताह में 6 दिन चलेगी रैक में दो कोच के बीच एक साउंड फ्रूफ शीट लगी है। इससे टॉयलेट के पास किसी प्रकार का कोई घर्षण या ट्रैक का साउंड नहीं आएगा ट्रेन में एक इमरजेंसी टॉक बैंक यूनिट बना है इसमें जैसे ही पैसेंजर बटन को दबाएगा तो उसकी एलईडी बिल्किंग बंद हो जाएगी इसके बाद लाइट ऑटोमैटिक रेड हो जाएगी फिर सीधे पैसेंजर ड्राइवर से बात कर सकता है इस ट्रेन में अन्य ट्रेनों की तरह चेन खींचने का सिस्टम नहीं है इसमें सीधे आपको अलार्म बटन को पुश करना है सीधे इसकी सूचना ड्राइवर को मिलेगी ट्रेन के 16 कोच में यात्रियों की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी लगाए गए है ट्रेन के ऑटोमैटिक दरवाजे केवल तभी खुलेंगे जब ट्रेन पूरी तरह से रुक जाएगी ऐसे ही पूरे दरवाजे बंद होने के बाद ही ट्रेन चलना शुरू करेगी कोच में इंटरनेट के लिए ऑनबोर्ड वाई-फाई की सुविधा दी गई है मोबाइल फोन या टैबलेट पर कुछ पढ़ने के लिए इंटरनेट का उपयोग कर पाएंगे यह ट्रेन रानी कमलापति से सुबह 5.55 पर चलेगी 11.40 बजे आगरा पहुंचेगी फिर दोपहर 1.45 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी वापसी में नई दिल्ली से यह ट्रेन दोपहर 2.45 बजे चलकर 4.45 बजे आगरा पहुंचकर रात 10.35 बजे रानी कमला पति स्टेशन पहुंचेगी शताब्दी की तुलना में यह ट्रेन सवा घंटे पहले नई दिल्ली पहुंचेगी।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |