Dakhal News
21 January 2025दुनियां की सबसे बड़ी रूद्र वीणा को कबाड़ से बनाया गया हैइसको बनाने के लिए चैन, बेरिंग, वायर, और चेन स्पाकेट जैसे अन्य स्क्रैप का इस्तेमाल किया गया है इसे बनाने में 15 लाख का खर्च आया है इस वीणा को भोपाल के अटल पथ पर स्थापित किया गया है स्वच्छता को लेकर भोपाल नगर निगम के साथ मिलकर काम कर रहे पवन देशपांडे ने कबाड़ की जुगाड़ से देश की सबसे बड़ी 'रुद्र वीणा' बनाई है इस रुद्र वीणा को बनाने के लिए चैन, बेरिंग, वायर, ड्रम व्हील, जैसे अन्य स्क्रैप का इस्तेमाल किया गया है इसको बनाने में 15 लाख रुपये खर्च आया है इसे दस लोगों की टीम ने छह महीने में बनाया है ये कबाड़ के जुगाड़ से बनी विश्व की सबसे बड़ी रुद्रवीणा है यह 28 फीट लंबी, 12 फीट ऊंची और 10 फीट चौड़ी है इसे क्रेन की मदद से अटल पथ पर स्थापित किया गया है
Dakhal News
23 March 2023
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|