Patrakar Vandana Singh
सलमान खान और पूजा हेगड़े की अपकमिंग फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' का तीसरा गाना 'जी रहे थे हम' रिलीज हो गया है। इस गाने में सलमान और पूजा की रोमांटिक जोड़ी फैंस को बहुत पसंद आ रही है।'जी रहे थे हम (Jee Rhe The Hum)' गाने में आप देख सकते हैं कि सलमान खान और पूजा हेगड़े एक-दूसरे प्यार में डूबे हुए नजर आ रहे हैं। सलमान खान और पूजा का यह रोमांटिक सॉन्ग लोगों को बहुत पसंद आ रहा है। 'जी रहे थे हम' गाने की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, "यह गाना बहुत ही एडिक्टिव है। सलमान खान की आवाज चेरी ऑन टॉप है। सलमान एक जीते-जागते लीजेंड हैं।" तो वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, "नो रिमेक, नो डर्टी, नो किसिंग, नो ओवरएक्टिंग, यह प्यूर मेलोडी है।" बता दें कि सलमान खान के इस गाने को रिलीज हुए अब तक केवल 1 घंटा ही हुआ है, लेकिन गाने को 417K से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |