
Dakhal News

कार्डों में राशन देने की एंट्री कर रहा
एक शासकीय उचित मूल्य की दुकान के सेल्समैन की बदसलूकी का बड़ा मामला सामने आया है जिसमें सेल्समैन पर ग्रामीणों ने आरोप लगाया है की सेल्समैन चार महीने से उपभोक्ताओं को राशन नहीं दे रहा है और साथ ही कार्डो में राशन देने की फर्जी एंट्री कर रहा है इन्हीं सब बातों का विरोध करने पर वह बदसलूकी करके भाग गया मामला डिंडोरी के सीधा गांव का है जहां ग्रामीणों ने बताया की उनके गांव में लगभग साढ़े चार सौ लोग ऐसे है जिन्हें सरकार की तरफ से राशन दिया जाता है लेकिन उन्हें 4 महीने से राशन नहीं मिला है और राशन न मिलने की बड़ी वजह उनके गांव में शासकीय उचित मूल्य की दुकान का सेल्समैन सचिन मरावी है सेल्समैन ने चार महीने से किसी को अन्य का एक दाना तक नहीं दिया है और कार्डो में राशन देने की फर्जी एंट्री भी कर दी चार महीनों से वह यही सब धांधली कर रहा है लेकिन हद तो तब हो गई जब यह सेल्समैन शराब के नशे में उचित मूल्य की दुकान पहुंचा ग्रामीणों से बदसलूकी करने लगा ग्रामीणों ने उसकी इस हरकत का विरोध किया तो वह गुस्से में दुकान छोड़कर फरार हो गया ग्रामीणों की मांग है की इस नशेड़ी सेल्समैन पर करवाई हो और उन्हें जल्द-जल्द राशन दिया जाए।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |