
Dakhal News

लता मंगेशकर भले ही इस दुनियां से चली गई हो,लेकिन उनके द्वारा गाये गये गीतों को दुनियां हमेशा ही याद करती रहेगी। उनके गीत हमेशा ही गाए जायेंगे। आपको बता दें बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में अमेरिका में प्री ऑस्कर पार्टी होस्ट की। जहां RRR स्टार राम चरण और जूनियर एनटीआर समेत कई सेलेब्स पहुंचे थे। इस बीच पार्टी का एक सामने आया है, जिसमें 'पसूरी' सिंगर अली सेठी स्वरकोकिला लता मंगेशकर का गाना गाते हुए नजर आए। इस पार्टी में उन्होंने 1965 में आई फिल्म ‘जब जब फूल खिले’ का गाना 'ये समां' अलग ही अंदाज में गाया।फैंस को पसंद आ रहा वीडियो
बता दें, पाकिस्तानी सिंगर अली का गाना 'पसूरी' दुनियाभर में हिट रहा है। ऑस्कर प्री पार्टी में जब उन्होंने लता जी का गाना गाया तो सभी के लिए काफी खास था। इस वीडियो में आप देख सकते हैं की पार्टी में मौजूद सभी लोग चीयर करते नजर आ रहे हैं। इस दौरान वह पर मौजूद एक्ट्रेस पल्लवी शारदा डांस करती हुई दिखाई दीं। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर फैंस खूब पसंद कर रहे हैं।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |