स्कूल प्रशासन के लिए मंत्री जरुरी बच्चों की पढाई नहीं

चलती क्लास रोक कर छात्राओं से करवाया मंत्री का स्वागत

एक स्कूल के प्रचार के लिए नेताओं की चिरोरी जरुरी थी  यानि नेता जी का स्वागत सत्कार जरुरी था तो प्राचार्य ने चलती क्लास रुकवा दी और बच्चो को उठा कर लगाए नेता जी के स्वागत में ये बच्चियां अपने एनुअल एग्जाम की तैयारी कर रही थीं लेकिन प्रभारी प्रचार उन्हें बीच में ही उठाकर मंत्री का स्वागत करने के लिए ले गए मामला सतना के सरकारी स्कूल ओबरा अमरपाटन का है जहां पर राज्य मंत्री रामखेलावन पटेल का दौरा था राज्यमंत्री के स्वागत के लिए स्कूल स्टाफ ने 9 वीं क्लास की छात्राओं को चुना और उनसे राज्यमंत्री के स्वागत के लिए गीत गवाएं लेकिन विवाद इनसे गीत गवाने पर नहीं बल्कि इनकी पढ़ाई डिस्टर्ब कराने को लेकर हुआ आपको बता दें जब 9 वी की ये छात्राएं क्लास में पढाई कर रही थीं उसी वक्त स्कूल के प्रभारी प्राचार्य राम सरण कोल  क्लास रूम से छात्राओं को उठाकर मंत्री  के स्वागत के लिए ले गए उनकी इस हरकत का विरोध क्लास में मौजूद शिक्षक ने भी किया लेकिन प्राचार्य को तो मंत्री की चिरोरी करनी थी वो कहां किसी की सुनने वाले थे आपको बता दें 9 वीं क्लास के एनुअल एग्जाम 19 मार्च से है जिस वजह से छात्र-छात्राएं अपना पूरा ध्यान स्कूल में पढने में लगा रहे है लेकिन ऐसे बीच क्लास से छात्राओं को उठाकर ले जाने वाले प्राचार्य ने ये जरुर बता दिया की वे बच्चों के भविष्य को लेकर कितने गंभीर हैं। 

Dakhal News 12 March 2023

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.