
Dakhal News

सुष्मिता सेन ने हाल ही में हार्ट अटैक आया था पर अब जो जानकारी आरही है उसके मुताबिक सुष्मिता को शूटिंग के दौरान आया था हार्ट अटैक,27 फरवरी को उन्हें मुंबई के नानावटी हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था। उसी दिन उनकी एंजियोप्लास्टी भी की गई थी। 1 मार्च को उन्हें हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया। हॉस्पिटल से निकलने के बाद 2 मार्च को सुष्मिता ने दुनिया के सामने अपनी बीमारी के बारे में बताया। हार्ट अटैक की खबर सुनते ही उनके दोस्त और फैंस ने उनके लिए दुआएं की। सूत्रों के मुताबिक सुष्मिता अपने किसी प्रोजेक्ट की शूटिंग कर रही थी। सेट पर उन्हें थोड़ी दिक्कत महसूस हुई तो वहीं मौजूद एक मेडिकल प्रोफेशनल ने उनकी चेस्ट की जांच की। वहां से उन्हें तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया। वहां हार्ट के डॉक्टर ने उन्हें एंजियोप्लास्टी कराने की सलाह दी।एंजियोप्लास्टी सर्जिकल प्रक्रिया है, इसमें हार्ट की मांसपेशियों तक ब्लड सप्लाई करने वाली रक्त वाहिकाओं को खोला जाता है। इन रक्त वाहिकाओं को कोरोनरी ऑर्टरीज भी कहते हैं। दिल का दौरा या स्ट्रोक के बाद इलाज के लिए डॉक्टर एंजियोप्लास्टी का ही सहारा लेते हैं।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |