Dakhal News
21 January 2025चारा काट रही मां से मिला DSP बेटा
माँ चाहती है बच्चों के लिए रुपया जोड़ना,DSP संतोष पटेल पहली बार वर्दी में अपनी माँ से मिलने खेत पर पहुंचे तो माँ चारा काट रही थीं इस दौरान मां-बेटे के बीच हुआ संवाद चर्चाओं में है बेटे ने माँ से चलने को कहा तो माँ ने अपने बच्चों के लिए काम करके दो रुपये जोड़ने की बात कही संतोष पटेल पन्ना जिले के रहने वाले हैं और DSP बनने के बाद पहली बार वर्दी में मां से मिलने गांव पहुंचे इस दौरान उन्हें पता चला कि मां खेत में है, तो वे भी खेत में जा पहुंचे जहां मां चारा काट रही थीं खेत पहुंचने पर उन्होंने मां से उनका हालचाल पूछा और स्थानीय बोली में कहा कि अब यह सब करने की जरूरत नहीं है आप मेरे साथ ग्वालियर चलो वहीं रहेंगे इसके जवाब में मां स्थानीय बोली में कहती हैं कि हमारी ममता नहीं मानती, बेटन के लिए दो रुपया जोड़न की चाहत है यह वीडियो खुद DSP संतोष पटेल ने 26 फरवरी को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है जिसके साथ उन्होंने लिखा डीएसपी बने 5 साल हो गए और पहली बार अपनी माँ के पास वर्दी में मिलने खेत पर पहुंचा जिसका मातृभाषा में संवाद संतोष पटेल को DSP बने पांच साल हो गए हैं ये पहला मौका था जब वे वर्दी पहनकर मां से मिलने खेत में ही पहुंच गए जहाँ स्थानीय बोली में दोनों के बीच बातचीत हुई संतोष पटेल मध्यप्रदेश पुलिस में DSP के तौर पर ग्वालियर जिले में पदस्थ हैं वह पन्ना जिले के अजयगढ तहसील के गांव देवगांव के रहने वाले हैं पटेल अपने सादगी को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहते हैं।
Dakhal News
2 March 2023
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|