
Dakhal News

ईलाज के नाम पर हजारों रुपये लूटे
कटनी के प्राइवेट हॉस्पिटल से मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है जहाँ गर्भवती महिला के इलाज के लिए परिजनों अस्पताल में भर्ती करवाया था लेकिन वहां डॉक्टर ने परिजनों से इलाज के नाम पर पैसे लूटे और महिला को दूसरे हॉस्पिटल रेफर करने को कहा दूसरे हॉस्पिटल में इस बात का खुलासा हुआ कि महिला की मौत पहले हो चुकी है और मृत महिला का ही डॉक्टर इलाज कर पैसे वसूल रही थी परिजनों ने चक्का जाम कर हॉस्पिटल के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की डॉक्टर को भगवान का रूप माना जाता है लेकिन कुछ डॉक्टर अपने पेशे को शर्मसार कर रहे है पीड़ित महिला का नाम लक्ष्मी विश्वकर्मा था जिसे परिजनों ने ईलाज के लिए मंगतराम हॉस्पिटल में भर्ती कराया था जहाँ हॉस्पिटल के डॉक्टर ने इलाज के नाम पर परिजनों से 30 से 35 हजार रुपये मांगे पैसे मिलते ही डॉक्टर ने महिला की हालत गंभीर बताते हुए रेफर करने की सलाह दी सलाह पर परिजन महिला को दूसरे हॉस्पिटल ले गए जहां नर्स ने बताया की महिला की पहले ही मृत्यु हो चुकी है इस पूरे मामले की शिकायत परिजनों ने कोतवाली थाने में की मृतक के पति प्रदीप विश्वकर्मा ने बताया की वह पत्नी के इलाज के लिए उसे हॉस्पिटल में लाया था ऑपरेशन के बाद उसकी हालत डॉक्टर ने गंभीर बताई और इलाज के नाम पर हजारों रुपए लूट लिए जब महिला को दूसरे अस्पताल ले गए तो दूसरे अस्पताल में महिला की मौत बहुत पहले ही होना बताया जिससे साफ होता है की डॉक्टर ने झूठे ईलाज के नाम पर पैसे लूटे वही मंगतराम हॉस्पिटल के डॉक्टर ने कहा की दूसरे हॉस्पिटल के डॉक्टरों द्वारा महिला के परिवार को भड़काया गया यहाँ वेंटिलेटर की व्यवस्था नहीं होने की वजह से महिला को दूसरे हॉस्पिटल में पहुंचाया गया था वही दूसरे हॉस्पिटल के डॉक्टर ने कहा की महिला की पहले ही मृत्यु हो चुकी थी आक्रोशित परिजनों ने मंगतराम हॉस्पिटल के सामने मृतिका लक्ष्मी विश्वकर्मा का शव रख चक्का जाम कर दिया और हॉस्पिटल में तोड़फोड़ भी की एवं हॉस्पिटल के डॉक्टर के खिलाफ मामला दर्ज कराने की मांग की मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझा बुझाकर मामले को शांत कराया पूरे मामले पर पुलिस प्रशासन का कहना है की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की करवाई की जाएगी।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |