Patrakar Priyanshi Chaturvedi
साउथ फिल्म इंडस्ट्री के डायरेक्टर जोसफ मनु जेम्स का मात्र 31 की उम्र में रविवार को निधन हो गया। सूत्रों की माने तो मनु की तबियत बेहद खराब थी, हालत ज्यादा बिगड़ने पर उन्हें एर्नाकुलम के राजगिरी अस्पताल ले जाया गया, वहां के डॉक्टर्स ने बताया कि उन्हें निमोनिया हुआ था। प्रयासो के बावजूद डॉक्टर्स उन्हें बचाने में असफल हुए।इन सब में सबसे ज्यादा दुखद बात ये रही कि वो अपनी पहली फिल्म को पर्दे पर नहीं देख सके। उनकी फिल्म नैन्सी रानी जल्द ही बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने वाली है, लेकिन इससे पहले ही उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। बता दें कि जोसफ ने 2004 में अपने करियर की शुरुआत की। उन्होंने साबू जेम्स की फिल्म आई एम क्यूरियस में एक बच्चे का रोल प्ले किया था। बाद में जोसफ ने मलयालम और कन्नड़ सिनेमा में अपनी मेहनत के दम पर अलग मुकाम हासिल किया और बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर फिल्मों का हिस्सा रहे। जोसफ अपने पीछे पत्नी मनु नैना को गए हैं। रविवार 26 फरवरी को दोपहर 3 बजे मेजर आर्चीपिस्कोपल मार्थ मरियम आर्कडीकॉन चर्च, कुराविलंगड़ में किया गया।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |