Dakhal News
JCB गड्ढा खोदती रहीं, रस्सी से किया रेस्क्यू
छतरपुर में 3 साल की एक बच्ची खेलते-खेलते बोरवेल में गिर गई करीब चार घंटे तक चले रेस्क्यू के दौरान एक ओर जहां JCB मशीनों से बोरवेल के पास में गड्ढा खोदा गया, वहीं दूसरी ओर बोरवेल में रस्सी डालकर भी उसे निकालने की कोशिश की गई आखिरकार बोरवेल में फंसी बच्ची ने रस्सी को पकड़ लिया और उसे धीरे-धीरे ऊपर खींचकर चमत्कारिक रूप से बचा लिया गया बिजावर के ललगुवां गांव के लटोरिया परिवार के खेत में रवि विश्वकर्मा अपनी पत्नी रोहिणी व अन्य मजदूरों के साथ मटर बीनने का काम कर रहे थे पास ही उनकी बेटी नैंसी खेल रही थी अचानक नैंसी रेत के ढेर पर खेलते-खेलते बोरवेल में गिर गई उसे गिरता देख पास काम कर रहे परिजन और मजदूर दौड़े तब तक 3 साल की मासूम नैंसी बोरवेल के गड्ढे में करीब 35 फीट की गहराई पर जा कर अटक गई इस बात की जानकारी प्रशासन को लगी तो तत्काल प्रशासन की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया बोरवेल के पास पांच जेसीबी मशीनों से खुदाई शुरू की गई बोरवेल में फंसी बच्ची को ऑक्सीजन दी गई और बोरवेल में कैमरा डाला गया ताकि बच्ची के मूवमेंट का पता चल सके बोरवेल में बच्ची 35 फ़ीट गहराई पर फंसी हुई थी बच्ची के हाथ के मूवमेंट को देखते हुए उस तक रस्सी पहुंचाई है इत्तफाक बच्ची के हाथ में रस्सी आ गई उसने कस कर रस्सी को पकड़ लिया ये देखकर बचाव टीम को उम्मीद बंधी और उसने बच्ची को धीरे धीरे ऊपर खिंचना शुरू किया करीब 4 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद बच्ची को बोरवेल से सुरक्षित बाहर निकाला गया मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बोरवेल में गिरी नैंसी की मां से फोन पर बात की है बच्ची को सकुशल निकालने के बाद CM ने खुशी जताई है उन्होंने ट्वीट किया है कि यह हम सबके लिए अत्यंत खुशी की बात है कि छतरपुर जिले के ललगुवां गांव में बोरवेल में गिरी बेटी को सकुशल निकाल लिया गया है इसमें सहयोग करने वाले जिला प्रशासन के सभी साथियों और नागरिकों के प्रति आभार व्यक्त करता हूं।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |