Patrakar Priyanshi Chaturvedi
21 अप्रैल को ईद के मोके पर रिलीज़ होने वाली सलमान खान की अपकमिंग फिल्म किसी का भाई किसीकी जान सलमान की फॅमिली को पसंद आगे है। आपको बता किसीका भाई किसीकी जान फिल्म की शूटिंग ख़तम हो चुकी है। इस बीच खबरें हैं सलमान खान ने रिलीज से पहले अपने परिवार वालों को भी ये फिल्म दिखाई है, ताकि जरूरत के हिसाब से फिल्म में बदलाव किए जा सकें। सूत्रों के अनुसार सलमान ने सोहेल खान के बांद्रा वाले स्टूडियो में फिल्म की एडिटिंग का पहला राउंड शुरू कर दिया है। उन्हें एक्शन फिल्मों में काफी दिलचस्पी, इसलिए वो चाहते हैं कि फिल्म कोई भी कमी न रह जाए।कहा जा रहा है कि सलमान ने फर्स्ट कट एडिट के बाद फैमिली के साथ अपने पनवेल वाले फार्म हाउस पर मिलकर फिल्म किसी का भाई किसी की जान देखी। उनके परिवार को फिल्म काफी पसंद आई है और उन्हें लगता है कि ये एक कंप्लीट एंटरटेनर फिल्म है। हालांकि, परिवार के कई लोगों ने कुछ बदलाव सजेस्ट किए हैं, जिसे सलमान ने बंटी नेगी को बता दिया है। बंटी भी फिल्म की एडिटिंग में जुट चुके हैं, सलमान की फैमिली के सजेशन के हिसाब से सीन्स में जल्द ही बदलाव कर दिए जाएंगे।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |