Patrakar Priyanshi Chaturvedi
पुलिस आरोपियों की तलाश में भटक रही
छतरपुर में पुलिस ने अली खान हत्याकांड के आरोपियों के घर जाकर तफ्तीश की पुलिस ने आरोपियों के परिजनों को हिदायत देते हुए कहा की आरोपियों को गिरफ्तार करवाएं नहीं तो फिर और भी कार्रवाई की जाएगी छतरपुर के सटई बस स्टैंड पर चार दिन पहले अली खान की दिनदहाड़े हत्या हुई थी अली खान की तीन बाइक सवारों ने गोली मारकर हत्या की थी इस हत्याकांड में अली खान का जीजा भी शामिल था घटना के बाद से तीनो आरोपी फरार है पुलिस इनकी तलाश कर रही है वही आज पुलिस ने तीनो आरोपी अबरार अली ,अरमान अली ,आसिफ अली के घर जाकर मकानो की नाफ की और इनके परिजनो को साफ हिदायत दी कि तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करवाये नही तो फिर और भी कार्रवाई की जा सकती है ।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |