Dakhal News
समाजवादी पार्टी के नेता है फहद अहमद
हर मुद्दे पर प्रखर आवाज से अपनी बात रखने वाली स्वरा भास्कर ने फहाद अहमद से शादी कर ली है स्वरा ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट करके शादी की जानकारी दी है स्वरा ने बताया की फवाद और उनकी पहली मुलाकात शाहीन बाग में प्रोटेस्ट के दौरान हुई थी वहां से दोस्ती हुई प्यार हुआ और अब शादी हो गई स्वरा की शादी 6 जनवरी को हुई थी, लेकिन इसका ऑफिशियल अनाउंसमेंट उन्होंने 16 फरवरी को किया है स्वरा ने 2 मिनट 5 सेकेंड का वीडियो पोस्ट करके अपनी लव स्टोरी भी सुनाई स्वरा ने वीडियो में कहा की फहाद और मेरी पहली मुलाकात 2019 में एक प्रोटेस्ट के दौरान हुई थी प्रोटेस्ट के दौरान हम दोनों में दोस्ती हुई और बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ मार्च 2020 में फहाद ने मुझे अपनी बहन की शादी पर बुलाया था लेकिन मै शूटिंग में बिजी थी इस वजह से वहां नहीं जा पाई और मेने फवाद से वादा किया था की में तुम्हारी शादी में जरूर आऊंगी 2020 से लेकर 2022 तक, इन दो सालों में हमारी नजदीकियां बढ़ीं आखिर 6 जनवरी को हमने स्पेशल मैरिज एक्ट, 1954 के तहत कोर्ट में शादी के पेपर्स दाखिल किए और शादी कर ली ये वीडियो वायरल होते ही फैन्स और बॉलीवुड स्टार्स ने इन दोनों को बधाइयाँ दी।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |