
Dakhal News

सिंगरौली में एनटीपीसी विंध्याचल के द्वारा बालिका सशक्तिकरण अभियान 2023 अंतर्गत शीतकालीन सत्र कार्यशाला का शुभारंभ किया गया है। सत्र की शुरुआत मेडिकल चेकअप एवं पंजीकरण के साथ हुई। इस कार्यशाला में आस-पास के गाँवों के सरकारी विद्यालयों की बालिकाएं भाग ले रही हैं। एनटीपीसी सिंगरौली द्वारा कई सामाजिक कार्य किये जाते हैं। एनटीपीसी का उद्देश्य रहता है की समाज में हर व्यक्ति आगे बड़े इसी उद्देश्य के चलते एनटीपीसी विंध्याचल ने बालिका सशक्तिकरण अभियान 2023 के तहत बालिकाओं के लिए 7 दिवसीय शीतकालीन सत्र कार्यशाला का आयोजन किया है। इस सत्र का आयोजन क्षेत्रीय ज्ञानार्जन संस्थान के सभागार में किया गया है। इस कार्यशाला में आस-पास के गाँवों के सरकारी विद्यालयों की बालिकाएं भाग ले रही है। जिसकी शुरुआत मेडिकल चेकअप एवं पंजीकरण के साथ हुई। जिसमें प्रतिभागियों को पूर्व में दी गई अंग्रेजी, कंप्यूटर,सामाजिक विज्ञान, पर्यावरण, योग, मार्शल आर्ट, नृत्य और शारीरिक स्वच्छता आदि विषयों की जानकारी पर फॉलो अप सेशन लिया जाएगा इस दौरान सभी बालिकाएँ वापस कार्यशाला में आकर उत्साहित दिखी।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |