Dakhal News
बॉलीवुड फिल्मों में अक्सर हिन्दू धर्म का दुष्प्रचार करते हुए देखा जाता है। वहीं अब प्रियदर्शन के निर्देशन में बनी फिल्म कमाल धमाल मालामाल 2012 के एक सीन को लेकर विवाद हो रहा है। फिल्म के एक सीन में एक्टर श्रेयस तलपड़े ने ॐ वाले स्टीकर पर पांव रख दिया था। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। हालाँकि इसके बाद श्रेयस ने माफ़ी भी मांग ली है। कमाल धमाल मालामाल 2012 में रिलीज हुई थी। फिल्म का डायरेक्शन 'हेरा फेरा' जैसी फिल्में बनाने वाले डायरेक्टर प्रियदर्शन ने किया था। बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी। लेकिन फिर भी इसको लेकर विवाद हो रहा है। दरअसल फिल्म के एक सीन में श्रेयस ॐ की स्टीकर लगे एक मिनी ट्रक को पैर से रोकते हैं। और अब सोशल मीडिया पर उनके इस सीन का वीडियो वायरल हो रहा है कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने श्रेयस पर जमकर निशाना साधा है हालांकि इस वीडियो पर बवाल होते ही श्रेयस ने सार्वजनिक रूप से माफी मांगी। श्रेयस ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर लिखा की... जब कोई शूटिंग करता है कई सारी चीजें होती हैं। जैसे एक्शन सीन्स में हम एक माइंडसेट में रहते हैं। उस समय डायरेक्टर की मांग से लेकर समय की कमी जैसी काफी सारी चीजें रहती हैं। हालांकि मैं इस वीडियो में जो कुछ भी देख रहा हूं उसके लिए अपने आप को सही नहीं ठहरा रहा हूँ। मैं बस इतना कह सकता हूं कि जो भी हुआ वो सब अनजाने में हुआ। और मैं इसके लिए माफी भी मांगता हूं। मुझे ये चीज ध्यान देनी चाहिए थी। और डायरेक्टर को भी बताना चाहिए था। लेकिन मैं यकीन दिलाता हूं कि जानबूझ ऐसी गलती नहीं करूँगा जिससे किसी की भावनाओं को आहत पहुंचे।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |