Patrakar Priyanshi Chaturvedi
मध्य प्रदेश में युवाओं को तकनीकी रूप से दक्ष बनाने के लिए बीपीसीएल बीना रिफाइनरी द्वारा 100 करोड़ रुपये की लागत से एक अत्याधुनिक स्किल डेवलपमेंट सेंटर बनाया जाएगा। इस परियोजना को बोर्ड से मंजूरी मिल चुकी है और टेंडर प्रक्रिया चल रही है, जिससे जल्द ही निर्माण कार्य शुरू होने की उम्मीद है। केंद्र के शुरू होने से बीना क्षेत्र और आसपास के जिलों के युवाओं को तकनीकी प्रशिक्षण के लिए दूसरे शहरों में भटकना नहीं पड़ेगा।
इस कौशल विकास केंद्र में रोबोटिक्स, सीएनसी मशीन ट्रेनिंग, हैवी ड्यूटी इंडस्ट्रियल वेल्डिंग, इलेक्ट्रीशियन, पेट्रोकेमिकल, सेफ्टी सुपरवाइजर और ऑपरेटर जैसे आधुनिक कोर्स कराए जाएंगे। हर साल करीब 1000 युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा, जबकि 500 प्रशिक्षुओं के लिए हॉस्टल की सुविधा भी उपलब्ध होगी। बीपीसीएल का यह प्रोजेक्ट न केवल युवाओं को रोजगार योग्य बनाएगा, बल्कि स्वरोजगार के नए अवसर भी पैदा करेगा।
Patrakar Priyanshi Chaturvedi
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |