Dakhal News
21 January 2025बनाई जाएगी 5100 किलोग्राम खिचड़ी
शिवरात्रि के पावन पर्व पर रीवा के पचमठा आश्रम में विशाल भण्डारे का आयोजन किया जा रहा है विशाल भंडारे में 1100 किलो के कड़ाहा में 5100 किलोग्राम खिचड़ी बनाई जाएगी 51 हजार श्रद्धालुगण इस महाप्रसाद को ग्रहण करेंगे वहीं इस सबसे बड़े खिचड़ी महाप्रसाद को कवरेज करने एशिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम को बुलाया गया है सनातन धर्म की आस्था का सबसे बड़ा पर्व शिवरात्रि इस वर्ष 18 फरवरी को मनाई जयेगी दुनियां भर में भगवान शिव की भक्ति में डूबे श्रद्धालुगण जश्न मनायेंगे शिवरात्रि के उपलक्ष्य पर रीवा के पचमठा आश्रम में विशाल भण्डारे का आयोजन किया जा रहा है भंडारे में 1100 किलो के कड़ाहा में 5100 किलोग्राम खिचड़ी बनाई जाएगी और करीब 51 हजार श्रद्धालु इस महाप्रसाद को ग्रहण करेंगे इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आयोजक मंडल के पदाधिकारी व कार्यकर्ता कड़ी मेहनत कर रहें है आपको बता दें 18 फरवरी का यह कार्यक्रम 15 वां कार्यक्रम होगा इससे पहले भी शिवरात्रि पर हर साल यहां कार्यक्रम होते हैं आयोजकों ने कहा कि 1100 किलो के कड़ाहे को रखने के लिए विशाल भट्टी बन रही है 10 मजदूर भट्ठी बनाने में जुटे हुए हैं महाशिवरात्रि के दिन 21 शिव भक्त मिलकर खिचड़ी तैयार करेंगे देश में पहली बार इस तरह से बड़े स्तर पर महाप्रसाद का आयोजन किया जा रहा है सबसे बड़े खिचड़ी महाप्रसाद को कवरेज करने एशिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम को बुलाया गया है यह टीम महाप्रसाद बनाने से लेकर वितरण तक की गतिविधियों पर नजर रखेगी।
Dakhal News
7 February 2023
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|