
Dakhal News

निर्दयी माता पिता ने मरने के लिए छोड़ी मासूम
नर्मदापुरम से मानवता को शर्मसार कर देने वाला एक मामला सामने आया है जहां एक नवजात मासूम को झाड़ियों में फेक दिया गया है फिलहाल नवजात का प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है डॉक्टरों की देख रेख में बच्ची का इलाज जारी है पुलिस ने अज्ञात माता पिता के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है माखन नगर के पवारखेड़ा खुर्द में एक निर्दय माता पिता ने अपनी एक नवजात मासूम बच्ची को मरने के लिए झाड़ियों में छोड़ दिया 4 घंटे की मासूम के रोने की आवाज़ सुनते ही ग्रामीण झाड़ियों के पास पहुंचे जहां जमीन पर बच्ची रोते हुए मिली ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना एएनएम और माखन नगर थाने में दी जिसके बाद थाना प्रभारी प्रवीण कुमरे स्टाफ सहित मौके पर पहुंचे और पंचनामा बनाकर बच्ची को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र माखन नगर लाया गया प्राथमिक उपचार के बाद बच्ची को नर्मदापुरम जिला अस्पताल के एसएनसीयू वार्ड में रेफर किया गया है जहां डॉक्टरों की देख-रेख में बच्ची को रखा गया है नर्स का कहना है बच्ची बिलकुल स्वस्थ है वही पुलिस ने अज्ञात माता-पिता के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2023 Dakhal News.
Created By:
![]() |