
Dakhal News

चार बार बेचा दलालों ने,पुलिस ने ढूंढ निकला
मुस्कान अभियान चलाया तो दिल दहला देने वाला मामला सामने आया एक नाबालिग बच्ची जिसकी कहानी इतनी दर्दनाक हैं की जो सुनता हैं उसकी आखों से आंसू बहने लगते हैं इस बच्ची को दलालों ने किसी सामन की तरह बाजार में 4 बार बेचा था युवती गुमशुदा थी जब पुलिस ने ढूंढा तो पीड़िता ने आपबीती सुनाई मामला छतरपुर का हैं जहाँ पुलिस द्वारा मुस्कान अभियान चलाया जा रहा हैं इसी मुस्कान अभिया के तहत पुलिस एक गुमशुदा नाबालिग बच्ची की तलाश कर रही थी पुलिस जब बच्ची को धुंध कर लाई तो बच्ची की आप बीती सुन कर सब सकते में आ गए दरअसल ओरछा रोड़ थाना कश्तर से एक नाबालिग युवती पिछले साल अचानक गायब हो गई जिसकी शिकायत परिजनों ने थाने में की थी इस गुमशुदा नाबालिग बच्ची के ग्वालियर होने का पता चला पुलिस को चला तो पुलिस की एक टीम ग्वालियर गई और गुमशुदा नाबालिग युवती को बरामद कर थाने ले आई जब महिला पुलिस ने युवती के बयान दर्ज किये ,तो पूरे मामले का खुलासा हो सका नाबालिग बच्ची मानव तस्करी का शिकार हो चुकी थी उसकी खरीद फरोख्त एक बार नही बल्कि चार बार दलालों ने की इस नाबालिग युवती का चार अलग अलग लोगों ने सौदा करके बेचा था ,सबसे पहले इसे दिल्ली में बेचा गया था पुलिस ने नाबालिग युवती के बयान पर खरीद फरोख्त करने वाले चारों आरोपियो को गिरफ़्तार कर लिया है एसपी का कहना है महिलाओं के खरीद फरोख्त के दो साल के दौरान तीन मामले सामने आ चुके हैं अब सवाल ये हैं की ऐसी घटनाये कब रुकेंगी सरकार इन मानव तस्करों के खिलाफ सख्त कदम कब उठाएगी।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |