
Dakhal News

सबके दिलो पर अपनी आवाज़ से राज करने वाली बॉलीवुड की मशहूर गाइका कोकिला लता मंगेशकर की आज पहली पुण्यतिथि है। 6 फरवरी 2022 को इनका स्वर्गवास हुआ था , और आज उनकी पहली पुण्यतिथि है। सालों पहले दिए गए एक अपने इंटरव्यू में उनके पूरे जीवन का संघर्ष इस एक जवाब में था। 50 हजार से ज्यादा गाने गाए, संगीत की दुनिया की सर्वोच्च शख्सियत बनीं, कोई ऐसा सम्मान नहीं था जो उन्हें ना मिला हो, लेकिन फिर भी वो दोबारा लता मंगेशकर नहीं बनना चाहती थीं। दरहसल एक इंटरव्यू के दौरान उनसे एक सवाल किया गया था , की क्या आपको दोबारा जन्म मिले तो फिर से लता मंगेशकर ही बनना चाहेंगी? - लता जी ने जवाब दिया - अगर वाकई मुझे दोबारा जन्म मिला तो मैं लता मंगेशकर कभी नहीं बनना चाहूंगी, क्योंकि लता मंगेशकर की जो तकलीफें हैं, वो मैं ही जानती हूं। बचपन से लेकर आखिरी सांस तक उन्होंने तकलीफें और संघर्ष देखा। कम उम्र में पिता का साया सिर से उठ गया तो घर की जिम्मेदारी अपने कंधों पर ली। चंद पैसे बचाने के लिए वो मीलों तक पैदल चल कर रिकॉर्डिंग स्टूडियो जाती थीं, ताकि जो पैसे बचें उससे सब्जी-तरकारी का इंतजाम हो जाए। ऐसे अनेकों किस्से हैं, जो उनकी जिंदगी में मुश्किलों को दिखाते हैं, साथ ही ये भी दिखाते हैं कि हर बार किस जीवटता के साथ उन्होंने उन परेशानियों को हराया।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |