
Dakhal News

सलमान जैसे क्यों नहीं है बाकि बेटे
बॉलीवुड स्टार मलाइका अरोरा के एक्स हसबैंड और सुपरस्टार सलमान खान के भाई अरबाज खान ने अपना नया चैट शो लॉन्च किया है जहां उन्होंने अपने पिता लेजेंड्री राइटर सलीम खान को इनवाइट किया इस दौरान जब अरबाज ने अपने पिता से पूछा की सलमान जैसे हम क्यों नहीं है उसपर सलीम ने जवाब दिया की मेहनत सभी करते है लेकिन सलमान जैसे सफल नहीं हो पाते बॉलीवुड स्टार सलमान खान के भाई अरबाज खान इन दिनों फिल्मों से दूर नजर आ रहे हैं तो आपको बता दें कि आजकल अरबाज अपने नए प्रोजेक्ट और चैट शो में बिजी है अरबाज ने अपने चैट शो के पहले गेस्ट अपने ही पिता लेजेंड्री राइटर सलीम खान को बुलाया जहां उन्होंने सलीम खान से कई सवाल किये अरबाज ने सलीम से पूछा कि दुनियां की नजरों में सलमान ही बड़े स्टार हैं मै और सोहेल इतने सक्सेसफुल नहीं है आपसे कोई इस बारें में सवाल करता है तो आपको कैसा लगता है जिसपर सलीम खान ने जवाब देते हुए कहा कि जब मैं सबकी मेहनत देखता हूं तो मुझे लगता है कि वो भी कोशिश तो कर ही रहे हैं मैं बहुत खुश हूँ की तुम लोग अपना समय बर्बाद नहीं कर रहे हैं आगे सलीम खान ने कहा की आपको ज़िंदगी में सक्सेसफुल होना है तो कोई भी परिस्तिथि आये आप विनम्र रहें।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |