
Dakhal News

बॉलीवुड के कहे जाने वाले फेमस कपल विराट-अनुष्का इन दिनों अपनी फैमिली ट्रिप पर ऋषिकेश में है। उन्होंने ऋषिकेश में आश्रम में दर्शन और भंडारा करवाने के बाद कपल बेटी वामिका के साथ टैक्रिंग पर निकला है। बुधवार को अनुष्का ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर टैक्रिंग की कई फोटोज साझा की हैं, जिसमें वो विराट और वामिका दिखाई दे रहे हैं। इसके साथ ही टैक्रिंग के दौरान जहां विराट के कंधे पर बेबी कैरियर बंधा हुआ है, जिसमें वो वामिका को बैठाकर ले जा रहा है। एक अन्य फोटो में विराट और वामिका नदी के किनारे पानी से खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं। वही इस पोस्ट को शेयर करते हुए अनुष्का ने कैप्शन लिखा- ‘पहाड़ों में कई पहाड़ हैं, लेकिन उनमे से सबसे ऊपर कोई भी नहीं है।’ अनुष्का के इस पोस्ट पर विराट ने भी हार्ट इमोजी के साथ रिएक्ट किया है। बता दें फोटोज में किसी का चेहरा सही तरह से नहीं दिखाई दे रहा है, लेकिन पाहड़ के खूबसूरत नजारे जरूर कैप्चर किए हैं।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |