Dakhal News
21 January 20255642 अवैध कॉलोनियां 1 मई से वैध
शिवराज सरकार चुनावी साल में जनता पर मेहरबान हो रही है अब प्रदेश की 5642 अवैध कॉलोनियों को 1 मई से वैध कर दिया जयेगा जिससे इन कॉलोनियों में रहने वाले नागरिक बिजली व नल कनेक्शन के साथ अन्य अधिकारों के लिए पात्र हो जायेंगे इसके साथ ही अवैध कॉलोनियों को वैध करने के नियम सरल किए जायेंगे।चुनाव आते ही सीएम शिवराज अब एक्टिव हो गए है आए दिन कोई न कोई घोषणाएं कर रहे है सीएम ने कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में अवैध कालोनियों को लेकर अफसरों से कहा की अब प्रदेश में कोई भी सूरत में अवैध निर्माण नहीं होना चाहिए सभी अवैध निर्माणों को को वैध करने का काम जल्द से जल्द पूरा करें और अवैध से वैध करने के नियमों को भी सरल करें इस हिसाब से सरकार 5642 अवैध कॉलोनियां को 1 मई तक वैध कर देगी जिससे कॉलोनियों के रहवासियों को बिजली पानी से लेकर वो सभी अधिकार मिलेंगे जो आम नागरिकों को मिलते है इसके साथ ही निम्न आय वर्ग के लोगों के लिए विकास शुल्क में 80% की छूट होगी।
Dakhal News
1 February 2023
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|