Dakhal News
21 January 2025शान निति मोहन व शिवमणि ने दी प्रस्तुति
मध्यप्रदेश में खेलो इंडिया युथ का शानदार आगाज़ हो चुका है जिसमें अगले 13 दिनों तक 27 खेलों में 6 हज़ार से ज़्यादा एथलीट भाग लेंगे कार्यक्रम में गायिका नीति मोहन ,अभिलिप्सा पांडा और गायक शान ने प्रस्तुति दी इसके अलावा दक्षिण भारत के प्रसिद्ध ड्रमिस्ट शिवामणि और ग्रुप द्वारा एक भारत-श्रेष्ठ भारत की प्रस्तुति भी दी गई वहीं इस दौरान खेल मंत्री अनुराग ठाकुर खेल राज्य मंत्री निशित प्रमाणिक और मध्य प्रदेश की खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया मौजूद रहीं इस अवसर पर सीएम शिवराज ने जीतने वाले खिलाड़ी को 5 लाख रुपए सम्मान राशि देने की भी घोषणा की भोपाल के टीटी नगर स्टेडियम में खेलो इंडिया यूथ गेम्स की ओपनिंग सेरेमनी हुई कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह खेल मंत्री अनुराग ठाकुर खेल राज्य मंत्री निशिथ प्रमाणिक और मध्य प्रदेश की खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया मौजूद रहीं मुख्यमंत्री शिवराज ने घोषणा की कि जीतने वाले खिलाड़ियों को 5 लाख रुपये की सम्मान राशि दी जाएगी खेलों में आगे बढ़ने के लिए खिलाड़ियों को सम्मान राशि देंगे ताकि आने वाले खेलों के लिए खिलाड़ी अच्छी तैयारी कर सकें... वहीं अभिनेता जय भानुशाली ने कार्यक्रम को होस्ट किया कार्यक्रम की शुरुआत में अभिलिप्सा पांडा द्वारा 'हर हर शंभु' और नटराज डांस ग्रुप की प्रस्तुति, प्रिंस डांस ग्रुप द्वारा जी-20 की "वसुधैव कुटुम्बकम" पर शानदार डांस प्रस्तुति दी गई समारोह में मशहूर गायक शान जिन्होंने खेलो इंडिया यूथ गेम्स के थीम सॉन्ग को आवाज दी है उन्होंने अपनी प्रस्तुति दी गायिका नीति मोहन ने नर्मदा अष्टक की प्रस्तुति दी स्टेडियम के मुख्य ग्राउंड पर लगभग 100 मीटर लंबा स्टेज बनाया गया है जिसमें मध्य प्रदेश की संस्कृति और ऐतिहासिक धरोहरों को दर्शाया गया है इसमें नर्मदा घाट, खजुराहो मंदिर, भीम-बेटका, महाकाल महालोक, सांची स्तूप, ओरछा के मंदिर, भेड़ाघाट और ग्वालियर फोर्ट बनाया गया था खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2023 के शुभारंभ कार्यक्रम में लेजर शो, आतिशबाजी की रंगारंग प्रस्तुति भोपाल वासियों को देखने मिली।
Dakhal News
31 January 2023
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|