
Dakhal News

150 करोड़ की लागत में तैयार मध्य प्रदेश भवन
पूर्व मुख्य मंत्री कमलनाथ ने जिस मध्य प्रदेश भवन की नींव रखी थी उसका कार्य पूरा हो चुका है 1.2 एकड़ में फैले इस भवन में 110 कमरे बनाए गए हैं यह भवन 150 करोड़ रुपए की लागत से बनकर तैयार हुआ है और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इसका उद्घाटन करेंगे इस नए भवन में 2 फरवरी को शिवराज कैबिनेट की बैठक होगी कमलनाथ सरकार में शुरू हुआ मध्य प्रदेश भवन करीब 3 साल बाद बनकर तैयार हो गया है इस भवन में फाइव स्टार होटल जैसी सर्वसुविधा है यह भवन 5889 वर्ग मीटर क्षेत्र में फैला हुआ है इसमें 110 कमरे है,जिसमें 2 वीवीआईपी सुइट्स है व 67 डीलक्स कमरे है इसके साथ ही भवन में मीटिंग हॉल, कन्वेंशन हॉल, ऑडिटोरियम एक भोजनालय कक्ष भी है इस नए भवन में प्रदेश की संस्कृति,महापुरुषों के जीवन, प्रदेश के प्राकृतिक सौंदर्य समेत सांची, खजुराहो, मांडू, उज्जैन, ओंकारेश्वर, अमरकंटक, ओरछा, सहित महत्वपूर्ण स्थलों की छटा भी देखने को मिलेगी इस भवन में 30 से 40 सालों की जरूरतों के हिसाब से निर्माण किए गए है इसकी नींव भले ही पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने रखी हो लेकिन इसका उद्घाटन मुख्यमंत्री शिवराज करेंगे।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |