Dakhal News
21 January 2025मुख्यमंत्री ने कलाकारों का किया स्वागत
खेलो इंडिया यूथ गेम्स का शुभारंभ होने जा रहा है इसी सिलसिले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सिंगर शान ,सिंगर नीति मोहन, ड्रामिस्ट शिवमणि और खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के साथ पौधा रोपण किया मुख्यमंत्री ने यूथ गेम्स में अपनी प्रस्तुति देने आये इन सभी कलाकारों का स्वागत किया कलाकारों ने भी यूथ गेम्स में परफॉर्म करने का मौका देने के लिए आभार व्यक्त किया खेलों इंडिया का आगाज मध्य प्रदेश की धरती से होने वाला है इस प्रतियोगिता के 27 खेलों में ,9 शहर से 6 हजार से ज्यादा खिलाड़ी भाग लेंगे इसी के चलते सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सिंगर शान ,नीति मोहन, ड्रामिस्ट शिवमणि और खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के साथ पौधा रोपण किया पौधारोपण के दौरान देश की सुप्रसिद्ध सिंगर नीति मोहन ने मेरे देश की धरती सोना उगले गाना गया वहीं ड्रामिस्ट शिवमणि ने वाटरिंग कैन से ही ड्रम बजाया पौधरोपण के बाद सीएम ने कहाँ की खेलो इंडिया यूथ गेम्स, का कुंभ मप्र में प्रारंभ हो रहा है और इस उद्घाटन समारोह को यादगार और ऐतिहासिक बनाने के लिए सिंगर शान सिंगर नीति और ड्रामिस्ट शिवमणि का में आभार व्यक्त करता हूँ चौहान ने कहा उन्होंने मेरे साथ पर्यावरण का संदेश देने के लिए प्लांटेशन किया है सीएम ने आगे कहाँ की 13 दिन,9 शहर, 27 खेल,6 हजार से ज्यादा खिलाड़ी मप्र में होंगे आज मध्य प्रदेश के खिलाडी हिंदुस्तान का दिल धड़का देंगे इस अवसर पर पधारने के लिए संगीत की दुनियां से जुड़े हुए ये गायक जिन्होंने पूरी दुनियां में अपनी कला से भारत का नाम रोशन किया है में उनका तहे दिल से अभिनन्दन करता हूँखेलों इंडिया में अपनी प्रस्तुति देने आए सिंगर शान ने इंडिया यूथ गेम्स का एंथम गुनगुनाते हुए कहा की में भले ही मुंबई से हूँ लेकिन मेरा मध्य प्रदेश से दिली रिश्ता है मध्यप्रदेश देश का दिल है और देश के दिल से जुड़ने का अलग ही मजा है...मध्यप्रदेश ने हमें बहुत अपनापन दिया...वहीं सिंगर नीति मोहन ने कहाँ की में पूरे स्टेट का धन्यवाद करना चाहूंगी मुझे पहली बार खेलो इंडिया यूथ गेम्स में परफॉर्मेंस करने का मौका मिला है...यह हम सभी के लिए गर्व की बात है की हमारे देश के युवा उत्साह से खेलों के जरिए आगे बढ़ेंगे नीति मोहन ने आगे परफॉर्मेंस पर बात करते हुए कहा की मुझे नर्मदा अष्टक परफॉर्म करना है जिसके लिए मेने बड़ी तैयारी की है।
Dakhal News
30 January 2023
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|