
Dakhal News

भारत ने इंग्लैंड को 7 विकेट से हराया
ICC विमेंस अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत की बेटियों ने इंग्लैंड को 7 विकेट से हराकर जीत हासिल की है वैसे तो देश की सभी बेटियों ने अपना शानदार प्रदर्शन दिखाया लेकिन भोपाल की बेटी सौम्या तिवारी ने विनिंग पारी खेली सौम्या ने 37 गेंदों पर 24 रनों की नाबाद पारी खेली वहीं सौम्या के साथ त्रिशा ने भी 24 रनों की नाबाद पारी खेली है एक माता पिता के लिए के लिए सबसे अनमोल पल होता है जब उनके बच्चे सफलता के आसमान को छूते है बच्चों को सफल होते देख माता पिता का सीना गर्व से चौड़ा हो जाता है कुछ ऐसा ही मनमोहक पल रहा भोपाल में सौम्या तिवारी के परिवार में जब उन्होंने देखा की उनकी बेटी ने ICC विमेंस अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप मैच में 37 गेंदों पर 24 रन बनाकर शानदार प्रदर्शन किया बेटी को यह शानदार पारी खेलता देख माता पिता की आँखे ख़ुशी से भर आईं सौम्या के इस प्रदर्शन पर उसके माता पिता ने कहा कि बेटी ने फक्र से सिर ऊंचा किया है हमें उस पर नाज है वहीं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कहा की विमेंस अंडर-19 World Cup के फाइनल मैच की विजय को अविस्मरणीय बनाने के लिए मध्यप्रदेश की बेटी सौम्या तिवारी और त्रिशा व अर्चना का अभिनंदन करता हूं मध्यप्रदेश को अपनी बेटी सौम्या और टीम इंडिया की बेटियों पर गर्व है आप ऐसे ही अपने खेल से देश को गौरवान्वित करती रहो।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |