 
									Dakhal News
 31 October 2025
									31 October 2025
									370 हटने के बाद लाल चौक पर झंडा फहराना संभव
मिश्रा ने कहा प्रदेश में शिवराज सरकार और कानून राज,प्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने श्रीनगर के लाल चौक पर राहुल गाँधी के तिरंगा फहराने पर चुटकी लेते हुए कहा कि राहुल गाँधी को प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का धन्यवाद करना चाहिए क्युकी उन्ही की वजह से आज वे लाल चौक पर झंडा फहरा सके हैं गृहमंत्री मिश्रा ने कहा यात्रा को खत्म करने पर राहुल गांधी ने जो लाल चौक पर जो झंडा फहराया है उसके लिए उन्हें प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री अमित शाह का धन्यवाद करना चाहिए क्युकी 370 हटने के बाद ही यह संभव हो पाया है जब उनकी सरकार थी और हमारे नेता जोशी जी गए थे राकेट लॉन्चर से हमला हो रहा था और झंडा फहराने नहीं दिया जा रहा था और आज कितनी शांति है मिश्रा ने राहुल गांधी से सवाल करते हुए कहा जिस यात्रा पर राहुल गांधी निकले थे अब बताएं उन्हें भारत कहां से टुटा हुआ दिखाई दिया थोड़ा बोहत तो मार्गदर्शन करें और जा नहीं दिखा तो यह यात्रा निकाली क्यों और भारत जोड़ो का नाम क्यों दिया डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने मुग़ल गार्डन का नाम अमृत गार्डन करने पर कहा कि यह एक प्रशंसनीय कार्य है वहीं उन्होंने इंदौर के आग लगाने वाले मामले में कहा कि मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार है और कानून का राज है आग लगाने वाली मनस्कता को ही तहस नहस कर दिया जायेगा इंदौर में जिन्होंने इस प्रकार की बात कही है उनके खिलाफ कार्यवाही की गई है मिश्रा ने पीएफआई और पीस पार्टी को अपडेट देने वाली अनु अंसारी के मामले की जानकारी देते हुए कहा कि केस रजिस्टर कर सभी मामलों को जांच में लिया गया है आगे की कार्रवाई जारी है।
 
							
							
							
							Dakhal News
 30 January 2023
								30 January 2023
								|  All Rights Reserved	© 2025 Dakhal News.  Created By:   Medha Innovation & Development |