मुरैना के पास वायु सेना के दो लड़ाकू प्लेन क्रैश

सुखोई और मिराज फाइटर आपस में टकराए

दोनों प्लेन ग्वालियर एयरबेस से उड़े थे,ग्वालियर से उड़ान भरने के बाद  एयरफोर्स के दो फाइटर प्लेन सुखोई-30 और मिराज-2000 एयरक्राफ्ट आपस में टकराकर क्रैश हो गए मिराज में एक और सुखोई में दो पायलट सवार थे इनमें से एक पायलट की मौत हो गई है एयरफोर्स ने बताया कि दोनों   प्लेन ने रूटीन ट्रेनिंग के लिए उड़ान भरी थी शनिवार सुबह  10.30 बजे के करीब आसमान में  बड़ा हादसा हुआ एयरफोर्स के दो फाइटर प्लेन सुखोई-30 और मिराज-2000 एयरक्राफ्ट आपस में टकराकर क्रैश हो गए बताया जा रहा है  टकराने के बाद दोनों विमान   अलग-अलग जगहों पर गिरे हैं एक प्लेन मध्यप्रदेश के मुरैना के पहाड़गढ़ में और दूसरे के राजस्थान के भरतपुर के पिंगोरा में गिरने की जानकारी है एयरफोर्स ने बताया कि दोनों  फाइटर जेट ने  रूटीन ट्रेनिंग के लिए ग्वालियर एयरबेस से   उड़ान भरी थी मुरैना एसपी आशुतोष बागरी ने जानकारी दी  कि ‘ग्वालियर एयरफोर्स स्टेशन से वायुसेना के दो विमानों के टेक ऑफ करने  के बाद क्रेश हो गए इनमें से एक पहाड़गढ़ में क्रैश हुआ है मुरैना कलेक्टर अंकित अस्थाना का दावा है कि दो पायलट को बचा लिया गया है राजस्थान में भरतपुर के डीएसपी अजय शर्मा ने बताया कि ‘हमें सुबह 10 से सवा 10 बजे के करीब प्लेन क्रैश होने की सूचना मिली मौके पर आने पर पता चला कि यह एयर फोर्स का फाइटर जेट है हालांकि, मलबे को देखकर अभी यह पता नहीं चल पाया है कि यह कौन सा फाइटर प्लेन है मुरैना में गिरे सुखोई में सवार दोनों पायलट घायल हैं उन्हें ग्वालियर में भर्ती कराया गया है मुरैना के पहाड़गढ़ में हादसे की जगह से एक पायलट का एक हाथ भी मिला है आशंका है कि यह हाथ भरतपुर में गिरे मिराज एयरक्रॉफ्ट के पायलट का हो सकता है मुरैना एसपी आशुतोष बागरी ने भास्कर को बताया कि- ‘ह्यूमन बॉडी का यह पार्ट किसका है, इस बारे में अभी कुछ नहीं कह सकता पुलिस अधिकारियों ने बताया कि भरतपुर में फाइटर प्लेन क्रैश होने के बाद इसके पुर्जे करीब एक बीघा एरिया में बिखर गए जहां प्लेन का एक बड़ा हिस्सा गिरा है, वहां करीब 7 फीट गहरा गड्‌ढा हो गया है इसे खोद कर पाट्‌र्स बाहर निकाले जा रहे हैं ग्रामीणों के मुताबिक, प्लेन में आसमान में ही आग लग गई थी और देखते ही देखते जलता हुआ फाइटर जेट गिर गया पहाड़गढ़ क्षेत्र में पहले भी दो मिराज फाइटर प्लेन क्रेश हो चुके हैं दुर्घटना को लेकर सीएम शिवराज सिंह ने भी टि्वट किया है बताया जा रहा है कि दो फाइटरों के भिड़ंत होने के बाद क्रेश होने की घटना करीब 18 साल पहले भी हुई थी यह दूसरी घटना है विमान जहां पर गिरे , वहां पर भी अधिक पेड़ नहीं थे केवल छोटी मोटी झाडि़यां ही थी   इसलिए जंगल में भी आग नहीं लगी। 

Dakhal News 28 January 2023

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.