
Dakhal News

यहाँ है 1000 रुपए किलो प्याज
फिलीपींस में प्याज का संकट बढ़ता जा रहा है हमारे देश में 10 रुपये , 20 रुपये में बिकने वाला प्याज फिलीपींस में 1000 रुपये में बिक रहा है प्याज की कीमत बढ़ने का सबसे बड़ा कारण फिलीपींस में 2022 आए कई तूफान है जिसकी वजह से प्याज की फसल खराब हो गई प्याज की महंगाई की वजह से फिलीपींस में प्याज की जमाखोरी शुरू हो गई है। हमारे यहाँ प्याज के दामों ने सरकारों तक को संकट में ला कर रुला दिया था ये प्याज अब फिलीपींस वालों को रुला रहा है कभी किसी ने सोचा भी नहीं होगा की दस बीस रुपए किलो में बिकने वाला यह प्याज एक दिन सबसे महँगा वेजिटेबल हो जाएगा फिलीपींस जहां सबसे ज्यादा प्याज खाने वाले लोग रहते है,वहीं लोग आज प्याज खाने के लिए तरस रहे हैं आपको बता दे फिलीपींस में सबसे ज्यादा मीट खाने वालों की तादाद है, इस वजह से यहां पर 20 हजार टन प्याज लोग खा जाते है पिछले साल फिलीपींस में कुछ तूफान आये जिसकी वजह से अरबों की प्याज की फसल खराब हो गई इस कारण वहां प्याज एक हजार रुपये किलो से ऊपर बिक रहा हैं इस महंगाई का सबसे ज्यादा फायदा अब तस्कर उठा रहे हैं तस्करों ने मुनाफ़ा देखते हुए प्याज की तस्करी शुरू कर दी है फिलीपींस के राष्ट्रपति फर्नांडिस मार्कोस जूनियर ने प्याज के दामों को देखते हुए इसे आपात स्थिति वताया है पूरी सरकार प्याज के दामों में उलझ कर रह गई है।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |