
Dakhal News

मुख्यमंत्री शिवराज के लिए किया सद्बुद्धि हवन
सिंगरौली में राज्य स्तरीय विद्युत विभाग के संविदा अधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा आउटसोर्स की संयुक्त टीम द्वारा आंदोलन किया गया इस दौरान अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री शिवराज की सद्बुद्धि के लिए हवन भी किया और मांगे पूरी न होने पर पूरे प्रदेश की बत्ती गुल कर अनिश्चित कालीन आंदोलन की चेतावनी दी सिंगरौली में राज्य स्तरीय विद्युत विभाग के संविदा अधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा आउट सोर्स लोगों की संयुक्त टीम द्वारा मुख्यमंत्री शिवराज चौहान के लिए सद्बुद्धि हवन किया गया इस दौरान मुख्य रूप से सहायक अभियंता ,संविदा अधिकारी कर्मचारी संघ के अध्यक्ष इंजीनियर टी के मोदी ने कामना की कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का मस्तिष्क गरीब मजदूरों के प्रति श्रद्धा भाव का हो सरकार यदि हमारी मांगों पर विचार नहीं करती है तो पूरा प्रदेश बिजली विहीन हो जायेगा और हम जनता को अंधेरे में नहीं रखना चाहते उन्होंने कहा जिले के सभी सत्ता पक्ष के जनप्रतिनिधियों से अनुरोध है कि हमारा सहयोग करें कर्मचारियों ने कहा कि हम लोगो ने अपना नेता सांसद एवं विधायक चुना था ताकि वे हमारा सहयोग करें लेकिन सभी नेता सांसद विधायक असहयोग कर रहे है आंदोलन कर रहे अधिकारियों कर्मचारियों ने कहा कि जब तक हम संविदा कर्मियों को. जो 20 साल से काम कर रहे हैं उन्हें स्थाई नहीं किया जाता और आउटसोर्स कर्मचारियों को मंडल कंपनी में संविलियन नहीं किया जाता. तब तक हमारा आंदोलन चलता रहेगा।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |