Dakhal News
21 January 2025रामभद्राचार्य जी महाराज का सीएम से आवाहन
तुलसी पीठाधीश्वर जगद्गुरु श्री रामभद्राचार्य जी महाराज ने कहा जिसका अखंडता में विश्वास न हो वो मेरी कथा में न आए उन्होंने कहा भोपाल का नाम भोजपाल हो कर रहेगा श्री रामभद्राचार्य जी महाराज ने यह बात भोपाल में श्रीराम कथा के दौरान कही भोपाल के दशहरा मैदान में चल रही श्री राम कथा में रामभद्राचार्य जी महाराज ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से आवाहन किया की भोपाल का नाम भोज पाल किया जाए उन्होंने कटु शब्द का इस्तेमाल करते हुए कहा कि कुछ कठमुल्लों ने इसका नाम भोपाल कर दिया था जैसे इलाहाबाद का नाम प्रयागराज कर दिया है फैजाबाद का नाम अयोध्या किया है और होशंगाबाद का नाम नर्मदापुरम कर दिया गया है उसी प्रकार भोपाल का नाम बदलकर भोज पाल किया जाए वहीं श्री रामभद्राचार्य जी महाराज ने संकल्प लिया कि मैं भोपाल की धरती पर दोबारा तब ही आऊंगा जब इसका नाम भोज पाल होगा महाराज ने कहा जल्द ही अखंड भारत होगा और पाक अधिकृत कश्मीर पुनः भारत का हिस्सा हो जाएगा।
Dakhal News
24 January 2023
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|