Patrakar Priyanshi Chaturvedi
भस्म आरती में शामिल हुए इंडियन क्रिकेटर्स
24 जनवरी को इंदौर में होने वाले भारत-न्यूजीलैंड वनडे मैच से पहले टीम इंडिया के क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव, कुलदीप यादव ,और वॉशिंगटन सुंदर उज्जैन पहुंचे तीनों क्रिकेटरों आम जनता की तरह पूजा अर्चना की और भस्म आरती में शामिल हुए पूजा के बाद सूर्यकुमार यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा की यहाँ आकर हमने महाकाल की भस्म आरती देखी इससे हमारा मन शांत हुआ है हमने ऋषभ पंत के जल्दी ठीक होने की कामना महाकाल के दरबार में की महाकाल की महिमा दुनियाँ के कोने कोने तक फैली हुई है उज्ज्जैन के राजा के दरबार में करोड़ों भक्त अपने दुखों से छुटकारा पाने आते है, इस महिमा के चलते टीम इंडिया के क्रिक्रेटर सूर्यकुमार यादव, कुलदीप यादव ,और वाशिंगटन सुंदर 24 जनवरी को होने वाले वनडे मैच से पहले उज्जैन पहुंचे वहाँ उन्होंने पूजा अर्चना की तथा भस्म आरती में शामिल हुए क्रिक्रेटर्स लोगों के बीच आम जनता की तरह खड़े थे जिस वजह से लोग उन्हें पहचान नहीं पाए क्रिकेटर्स ने गर्भगृह में जाकर धोती-सोला पहनकर महाकाल का पंचामृत अभिषेक किया महाकाल दर्शन और पूजा अर्चना खत्म होने के के बाद सूर्यकुमार यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा की उज्जैन आकर हमने भस्म आरती देखी। जिससे हमारा मन शांत हुआ है हमने यह पूजा ऋषभ पंत की रिकॉवरी के लिए की है हम कामना करते है की पंत जल्दी ठीक हो जाये।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |