केंद्रीय मंत्री राजनाथ व सीएम शिवराज का आगमन

जनता को दिया जायेगा जनहितैषी योजनाओं से लाभ

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर सीएम शिवराज का तंज,काठ की हांडी एक ही बार चढ़ती है बार बार नहीं मुख्यमंत्री शिवराज ने सिंगरौली में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के आगमन की जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम में मेडिकल कॉलेज और माइनिंग कॉलेज के शिलान्यास के साथ जनता को कई जनहितेषी योजनाओं से लाभान्वित किया जाएगा वहीं इस दौरान उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि कमलनाथ जी आप बुज़ुर्ग नेता है कम से कम संयम का परिचय दीजिए और काठ की हांडी एक बार चढ़ती है बार - बार नहीं  मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सिंगरौली पधार रहे हैं और सिंगरौली का यह कार्यक्रम. मध्यप्रदेश के गरीबो की ज़िन्दगी बदलने वाला कार्यक्रम है जिन गरीब बहनो और भाइयों के घरों में रहने की जगह नहीं थी ऐसे परिवारों के लिए हमने मुख्यमंत्री भू अधिकार आवासीय योजना बनाई है इससे पहले टीकमगढ़ में 10 हज़ार प्लॉट बांटे थे और अब सिंगरौली में साढ़े 25 हज़ार से ज़्यादा प्लॉट बांटे जायेंगे जो निशुल्क बंटेंगे गरीबो की ज़िन्दगी बदलना और मध्यप्रदेश का विकास भारतीय जनता पार्टी का लक्ष्य है वहीं इस कार्यक्रम के साथ साथ 7 लाख किसानो को रीवा संभाग के किसानो को 140 करोड़ की राशि अलग अलग संभागों में कार्यक्रम के ज़रिये उनके खाते में अंतरित की जाएगी इसके साथ ही सिंगरौली  विकास के लिए और मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास माइनिंग कॉलेज का शिलान्यास किया जायेगा मेडिकल कॉलेज आस पास और स्थानीय जिलों के बच्चो को  मेडिकल की पढ़ाई की सुविधा देगा और क्युकी वो माइनिंग वाला इलाका है इसलिए माइनिंग कॉलेज की स्थापना से वहां के बच्चे पढ़ने के बाद रोज़गार प्राप्त कर सकेंगे शिवराज ने कहा इसके साथ बरगवां बैढ़न मार्ग पर ओवर ब्रिज सीएम राइज स्कूल का शिलान्यास और अलग अलग योजनाओं के हितग्राहियों को लाभ का वितरण भी किया जायेगा मंच से ही सीएम शिवराज ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बदले वाले बयान पर कहा कि यह कमलनाथ की कुंठा बोल रही है मुझे लगता है की कभी वो खुदको भावी मुख्यमंत्री बताते है कभी भविष्य वक्त हो जाते है पंचांग पढ़ने लगते है एक कुंठित व्यक्ति ही ऐसी भाषा बोल सकता है देख लूंगा, निपटा दूंगा , पीस दूंगा कल के बाद परसों आता है कमलनाथ जी आप बुज़ुर्ग नेता हैं कम से कम संयम का परिचय दीजिये अब गली में खड़ा कोई कार्यकर्त्ता ऐसी भाषा बोल दे तो ठीक लगता है शिवराज ने कहा कमलनाथ का वचन पत्र ढोंग पत्र है आजकल वे रोज़ एक ट्वीट कर देते हैं कर्ज़ा माफ़ सबको रोज़गार उनके वचन पत्र के वादे उन्होंने पूरे नहीं किये और फिर अब ढोंग कलर रहे हैं सपने दिखा रहे हैं और सपनों के लिए कौन कौन क्या क्या लिख सकता है लिख दो करना तो है नहीं लेकिन काठ की हांडी एक बार चड़ती है बार बार नही सीएम शिवराज ने कहा डबल इंजन की सरकार दिल्ली में हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में और प्रदेश में हमारी सरकार प्रदेश के विकास और जनकल्याण के महायज्ञ में लगी हुई है और आज गरीब कल्याण के महायज्ञ सिंगरौली में हो रहा है चौहान  23 जनवरी को  नितिन गडकरी प्रदेश को के मार्गो की सौगात देने पधार रहे है लगातार प्रदेश की इंफ़्रा में सुधार और केवल सुधर नहीं क्रांतिकारी परिवर्तन हो रहा है और शानदार सड़कें बन रहीं है  वहीं उन्होंने सीहोर के नसरुल्लागंज में हुए हर शाला स्मार्ट शाला कार्यक्रम में शामिल होने पर कहा कि शिक्षकों ने बोहत ही अद्भुत काम किया है उन्होंने अपने पैसों से और जनसहयोग से हर स्कूल में एक स्मार्ट क्लास बना दी हमारे कर्मचारियों को 4% डी ए हम बढ़ा रहे हैं। 

Dakhal News 22 January 2023

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.