Dakhal News
21 January 2025नागपुर में हुई घटना की कड़े शब्दों में की निंदा
हिन्दू धर्म की आस्था पर आघात बर्दाश्त नहीं,प्रसिद्ध कथावाचक बागेश्वर धाम महाराज धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के साथ नागपुर में हुई घटना पर मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी ने आपत्ति जताई है उन्होंने इसकी कड़ी निंदा करते हुए कहा कि साधु, संत, महात्मा व कथावाचकों का अपमान नहीं होना चाहिए हिन्दू धर्म की आस्था पर आघात और प्रहार बर्दास्त नही किया जायेगा मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी ने बागेश्वरधाम महाराज धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के साथ नागपुर में हुई घटना की कड़े शब्दों में निंदा की है विधायक त्रिपाठी ने कहा कि भूत प्रेतों को कही न कही इंटरनेशनल विज्ञान भी मान्यता देता है अमेरिका के व्हाइट हाउस में भूत के मौजूदगी के प्रमाण कई बार मीडिया में दिखाए और बताए गए हैं लोगो की आस्था ही तो सबकुछ है ऐसी स्थिति में हमारे जो भी साधु, संत, महात्मा, कथावाचक हैं उनका अपमान नहीं होना चाहिए इससे पहले भी संत प्रदीप मिश्रा के साथ सीहोर में यही हुआ था भीड़ और व्यवस्था का बहाना बना कथा बन्द करा दी गयी थी त्रिपाठी ने कहा हमारे आराध्य प्रभु श्री राम भी जब आये होंगे उनसे भी सवाल करने वाले कम नहीं थे और किये भी गए भगवान श्री कृष्ण को चमत्कारी कहा, उन्हें छलिया बताया गया ये तो अनादिकाल से चलता आ रहा है लेकिन हम हिन्दू धर्म की आस्था पर किसी तरह का प्रहार बर्दाश्त नहीं करेंगे त्रिपाठी ने कहा कि वे 22 जनवरी को राजधानी भोपाल में हिन्दू धर्म और तमाम कथा वाचको के सम्मान में एक वृहद आयोजन करने जा रहे हैं जिसमे आप सभी धर्मावलंबी, तमाम कथा वाचक,बागेश्वर धाम के अनुयायियों से मेरी अपील है कि अधिक से अधिक संख्या में आयोजन में पहुँचकर अपना विरोध दर्ज कराए साथ ही विधायक त्रिपाठी ने कहा कि मेरी तमाम हिंदुस्तानियों से भगवान भोलेनाथ, प्रभु श्री राम पर आस्था रखने वाले लोगो से अपील है कि ऐसे राक्षसी प्रवृत्ति रखने वाले लोगो का सड़को पर उतरकर मुहतोड़ जबाब देने का कार्य भी करें।
Dakhal News
21 January 2023
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|