Dakhal News
21 November 2024साउथ के दिग्गज डायरेक्टर एसएस राजामौली (SS Rajamouli) इन दिनों अपनी मास्टरपीस फिल्म आरआरआर (RRR) को लेकर पूरी दुनिया में चर्चा बटोर रहे हैं। हाल ही में उनकी फिल्म ने 80वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड में अवॉर्ड जीतकर इतिहास रच दिया। अब उनकी फिल्म ने एक खिताब अपने नाम किया है। इस दौरान राजामौली को अवतार के डायरेक्टर जेम्स कैमरून से मिलने का मौका मिला, उन्होंने आरआरआर की तारीफ भी की। अब अपनी इसी खुशी को राजामौली ने शेयर किया है।
आरआरआर ने 16 जनवरी को लॉस एंजेलिस में हुए क्रिटिक्स च्वाइस अवॉर्ड (Critics Choice Awards 2023) में बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म का टाइटल जीता। इस खास मौके पर राजामौली की मुलाकात जेम्स कैमरून से हुई और उन्होंने 10 मिनटों तक आरआरआर पर चर्चा भी की। ट्विटर पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए राजामौली ने कहा की वो इस वक्त सातवें आसमान पर हैं। डायरेक्टर ने ट्वीट किया, "महान डायरेक्टर जेम्स कैमरून ने आरआरआर देखी...उन्हें ये इतनी पसंद आई कि उन्होंने अपनी पत्नी सूजी को भी इसे देखने की सलाह दी और उनके साथ फिल्म को दोबारा देखा।"
राजामौली ने आगे कहा, "सर, मुझे अब भी विश्वास नहीं हो रहा है कि आपने हमारे साथ पूरे 10 मिनट हमारी फिल्म का विश्लेषण करने में बिताए। जैसा कि आपने कहा, मैं दुनिया के सबसे ऊंचे स्थान पर हूं... आप दोनों का शुक्रिया।"
10 जनवरी को कैलिफोर्निया के बेवर्ली हिल्स में हुए 80वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स मैं आरआरआर ने दो अलग-अलग कैटेगरी में अपनी दावेदारी ठोकी थी। इनमें से एक है- बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग और दूसरा है- बेस्ट नॉन इंग्लिश फिल्म। आरआरआर बेस्ट नॉन इंग्लिश लैंग्वेज फिल्म अवॉर्ड जीतने से चूक गई, लेकिन नाटू-नाटू ने बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का अवॉर्ड अपने नाम किया। गाने के डायरेक्टर एमएम कीरावानी ने टीम की तरफ से अवॉर्ड रिसीव किया।
Dakhal News
16 January 2023
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|