
Dakhal News

शाह रुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म पठान का पहला ट्रैक 'बेशरम रंग' जैसे ही रिलीज हुआ फिल्म विवादों में घिर गई। सोशल मीडिया पर लोगों ने फिल्म के बायकॉट को ट्रेंड करा दिया। तो दूसरे तरफ एसआरके के फैंस इसपर बहस कर रहे हैं कि वो फिल्म को फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखेंगे। अब अनुमान लगाए जा रहे हैं कि इस विवाद से फिल्म को कितना नुक्सान पहुंचेगा।
बॉलीवुड हंगामा के साथ हाल ही में एक इंटरव्यू में, अनुभवी फिल्म प्रदर्शक और थिएटर मालिक मनोज देसाई ने इन विरोधों के बारे में बात की। धर्म को फिल्म के साथ जोड़कर देखने पर मनोज देसाई ने कहा कि फिल्मों और धर्म को अलग रखा जाना चाहिए। 'यह बिल्कुल गलत है। दिलीप कुमार की मुगल-ए-आजम के बीच अगर आप धर्म को लाते तो 17 साल नहीं चलती। अभिनेता अभिनेता हैं, उनका धर्म न देखें, यह विनम्र निवेदन है। यह सब सिर्फ मनोरंजन है।'
फिल्म द डर्टी पिक्चर से विद्या बालन के एक संवाद का हवाला देते हुए, देसाई जारी रखते हैं, 'जैसा कि विद्या बालन ने अपनी फिल्म में कहा था, फिल्म उद्योग मनोरंजन, मनोरंजन, मनोरंजन है। यह कभी न सोचें कि किसी फिल्म में काम करने वाला कौन हिंदू है और कौन मुसलमान। मैं धर्म में पक्ष नहीं लेता। सभी धर्मों का सम्मान करें और फिल्मों की तुलना जाति से न करें।'
शाह रुख खान और दीपिका पादुकोण की ये फिल्म 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इस फिल्म से शाह रुख चार साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। फिल्म में विलेन के रोल में जॉन अब्राहम हैं और सिद्धार्थ आंनद ने इसमें काफी हाई ऑक्टेन एक्शन थ्रील दिखाया है। सोशल मीडिया फिल्म का जमकर बायकॉट चल रहा है। दूसरी तरफ शाह रुख के फैंस काफी एक्साइटेड हैं। दुनियाभर में फिल्म की एडवांस बुकिंग रिपोर्ट भी जबरदस्त आ रही है।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |