Dakhal News
21 January 2025बुज़ुर्ग को नहीं मिल पा रहा न्याय
कटनी में एक वृद्ध न्याय की आस में दफ्तरों के चक्कर काट रहा है लेकिन उसके बाद भी उसे न्याय नहीं मिला जिसके बाद थक हार कर वृद्ध ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है बरही के खन्ना बंजारी निवासी 80 वर्षीय एक वृद्ध कटनी कलेक्ट्रेट पहुंचे जहां उन्होंने शिकायत करते हुए कहा कि खन्ना बंजारी में उसकी जमीन है जिसे गांव के ही पुष्पेंद्र विश्वकर्मा ,रमेश कुमार व जितेंद्र कुमार ने धोखे में रखकर जमीन अपने नाम करवा ली है बुज़ुर्ग का कहना है कि जब उसे पता चला तब उसने तहसील कार्यालय से लेकर कटनी कलेक्ट्रेट तक कई बार शिकायत भी कर चुकी लेकिन उसे अभी तक न्याय नहीं मिला जिसके बाद वृद्ध न्याय की आस में शिकायत लेकर कटनी कलेक्ट्रेट पहुंचे वहीं कलेक्टर ने शिकायत प्राप्त कर जांच के बाद वृद्ध को कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।
Dakhal News
13 January 2023
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|