Dakhal News
21 January 2025ट्रैफिक नियमों के प्रति किया जाएगा जागरूक
सिंगरौली में यातायात सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत पूरे सप्ताह भर जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक किए जाने के लिए पुलिस विभाग द्वारा दो पहिया वाहन रैली निकाली गई जागरूकता कार्यक्रम में जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में स्थित स्कूल व कॉलेज के बच्चों को यातायात नियमों की जानकारी देने के लिए शिविर लगाए जाएंगे सिंगरौली में पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर व पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में यातायात सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत जिले में पूरे सप्ताह भर जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं वहीं आमजन के साथ पुलिस जवानों को यातायात के प्रति सजग रहने के लिए शपथ दिला कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया जिसके तहत विभिन्न थाना क्षेत्रों में स्थित स्कूल व कॉलेज के बच्चों को यातायात नियमों की जानकारी देने के लिए शिविर लगाए जाएंगे. जागरुकता रैली में शामिल हुए सिंगरौली जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसके वर्मा ने कहा की ट्रैफिक नियमों का पालन करते हुए सभी लोग दो पहिया हो या चार पहिया वाहन चलाये तो सड़क दुर्घटनाएं होने की आशंका कम रहती है फोर व्हीलर में लोग सीट बेल्ट लगाएं इमरजेंसी वाहनों और एंबुलेंस को रास्ता दे दारू गांजा अफीम चरस पीकर गाड़ी ना चलाएं और मोबाइल से बात करते हुए भी वाहन न चलाएं वही जागरूकता रैली में लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक किए जाने के लिए पुलिस विभाग द्वारा दो पहिया वाहन रैली निकाली गई जो पुलिस अधीक्षक कार्यालय से शुरू हुई. रैली शहर के विभिन्न मार्गों गनियारी थाना रोड, विंध्य नगर रोड का भ्रमण करते हुए वापस पुलिस अधीक्षक कार्यालय में ही समाप्त हुई।
Dakhal News
12 January 2023
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|