Patrakar Priyanshi Chaturvedi
भारतीय फिल्म 'RRR' के गाने 'नाटू नाटू' को गोल्डन ग्लोब्स मिला है। जिसके बाद सुपरस्टार राम चरण इस ट्रॉफी को अपने साथ लेकर सोने वाले हैं।
RRR' के गाने 'नाटू नाटू' को गोल्डन ग्लोब्स मिलना पूरे देश के लिए गर्व की बात है। इस फिल्म को जहां बॉक्स ऑफिस पर खूब प्यार मिला वहीं फिल्म अब दुनिया भर में सफलता के नए कीर्तिमान रच रही है। इस सफलता पर फिल्म लवर्स के साथ इस फिल्म के स्टार्स भी काफी इमोशनल हो रहे हैं। लॉस एंजलिस में मीडिया से बात करते हुए राम चरण ने कहा है कि वह अब इस ट्रॉफी के साथ सोना चाहते हैं।
हॉलीवुड रिपोर्टर नाम के मीडिया हाउस से बात करते हुए राम चरण काफी इमोशनल हो गए। जब उनसे पूछा गया कि वह इस ट्रॉफी को कहां रखना चाहते हैं तो वह तुरंत बोले के मैं इसे लेकर सोने वाला हूं। इस मौके पर फिल्म की पूरी टीम ने भारतीय परिधान पहनकर दुनिया के सामने देश को गौरवांन्वित किया।
आरआरआर' के निर्देशक एस.एस. राजामौली उन पर सख्त थे? इस सवाल के जवाब में राजामौली ने कहा, "मैंने बच्चों की तरह उनका ख्याल रखा। कभी किसी को चोट नहीं आई।" इस पर राम चरण ने हंसते हुए कहा, "उसने बच्चों की तरह पीटा भी है।" इंटरनेशन अवॉर्ड्स की दौड़ में 'आरआरआर' को मिल रही सकारात्मक प्रतिक्रिया पर, राजामौली ने कहा, "यह मुझे विनम्र करता है कि मुझे इतने सारे लोगों से प्यार मिलता है।"
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |